Bhargav Ayurveda

Stay Fit with Ayurveda

कोरोना वायरस पर सेहत सलाह (Health Advice on Corona Virus)

Translate – [gtranslate]

Book an Appointment

    Your Name WhatsApp Number Email Address Consultation by Brief Your Health Issues

    आज के हालात और विश्व स्तर पर सभी लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 से प्रभावित हो रहे हैं और मन में चिंता और व्यथा भी है। सभी लोग कोविड-19 संजीवनी वैक्सीन की तलाश मैं आतुर हैं देख रहे हैं वैक्सीन जल्दी से जल्दी प्राप्त हो वैश्विक महामारी वायरस संक्रमण से बिना डर जिया जा सके। ऐसे आशा और विश्वास मैं हैं और वह शीघ्र ही प्राप्त होने वाला है परंतु जब बीच का समय है उसको प्रकृति के साथ और प्राकृतिक सामंजस्य से खानपान से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकास करके अपने और अपने प्रिय जनों की रक्षा सुरक्षा और समाधान प्राप्त कर सकते।

    वायरस का संक्रमण कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसे हालात में उसको प्रभावी ना होने दिया जाए उसके प्रभाव को नगण्य करने में जो प्राकृतिक उपाय जो प्राकृतिक का उपहार हमें प्राप्त है उसका सदुपयोग करें और जीवन को स्वस्थ और सुखी बनाए।

    आयुर्वेद  शास्त्र और ग्रंथ मत है की सभी संक्रमण एक क्रीमी विकार के रूप में देखा जाता है समझा जाता है और इलाज किया जाता है। चाहे वह रक्त में हो, या इंटेस्टाइन का हो या न्यूकस मेंब्रेन का हो।

    कोविड-19 का संक्रमण सबसे ज्यादा रेस्पिरेट्री सिस्टम के म्यूकस मेंब्रेन पर होने के कारण पुष्करमूल, करंज पीपली ज्वर नाशक औषधियां रोकथाम में बेहद कारगर है ।

    साथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखना रखरखाव के लिए गिलोय हल्दी आंवला का प्रयोग शरीर के स्वभाव के अनुसार गुणकारी एवं उपयोगी है।

    आज हम हल्दी के अद्भुत प्रयोग और उपयोग के बारे में साझा करेंगे।

    हल्दी को संस्कृत की भाषा में हरिद्रा कहा जाता है। और लोकप्रिय नाम निशा भी है ।

    हल्दी रूखी गरम स्वाद में कड़वी होती है।

    हल्दी का प्रयोग  अल्प मात्रा में काली मिर्च व हमेशा दूध के साथ करना चाहिए जिससे दूध में पाए जाने वाला करक्यूमिन की उपलब्धता शरीर में बढ़ जाती है जो शरीर में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज में भरपूर है सूजन और दर्द को भी ठीक करता है और साथ ही साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास करता है।

    जो लोग मोटे हैं शरीर में दर्द रहता है जोड़ों में दर्द एवं सूजन  रहता है अकड़आहट की  स्थिति रहती है या शुगर रोग से प्रभावित हैं । उन सभी के लिए हल्दी का प्रयोग अमृततुल्य है।

    प्रयोग के लिए कच्ची हल्दी या बाजार से गांठ वाली हल्दी लेकर पाउडर बना लें एक बटा चार चम्मच हल्दी पाउडर एक दाना काली मिर्च दूध के साथ सेवन करें। जो लोग मोटे नहीं हैं उपयोगिता को और बढ़ाने के लिए फायदा और लेने के लिए दूध में थोड़ी मात्रा में देसी घी डालकर सेवन करें लाभ और बढ़ जाता है।

    हल्दी का  एडवांस फॉर्मूलेशन जिसमें करक्यूमिन अल्कलॉइड्स की  95% है और उसमें पाइपरीन अलकोलाइट के साथ कैप्सूल ग्रुप में भी बाजार में बिकता है एक से दो कैप्सूल दूध के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में परम उपयोगी है।

    हल्दी का प्रयोग पुराने कफ के रोगों में बेहद लाभकारी है।

    बाहरी चोट और मौच के स्थान पर हल्दी पाउडर क्यों नहीं के साथ मिलाकर लेप लगाकर बांध देने से चोट और मोच की सूजन और दर्द कुछ ही समय में आराम हो जाता है। लाभ को त्वरित करने के लिए हल्दी का पेस्ट अंडे के लिक्विड में बनाकर चुना डालकर चोट मोच पर लगाने पर शीघ्र लाभ मिलता है।

    हल्दी मैं कैंसर के सेल को मारने की क्षमता विद्यमान होती है। कैंसर की दवाइयों में अपॉप्टोसिस मतलब कैंसर सेल को मारक क्षमता और कैंसर को बढ़ने से भी रोकने में  गुणकारी है ।

    हल्दी का उचित प्रयोग कर रोग को ठीक  करें और रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करें। जीवन को स्वस्थ और मंगलमय बनाएं।

     चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें व्यवहारिक एवं  उपयोगी जानकारी आपको मिलती रहेगी।

    Get Online/Offline Consultation with World’s Renowned Nadi Expert Dr. Abhimanyu Bhargava (Wellness Coach & Ayurveda Consultants ) जाने bit.ly/2ZvW1BL hi यदि आपको भी सेहत को लेकर उलझन है, निराशा है, तकलीफ है तो……सही, सटीक एवं सफल इलाज पाए घर बैठे । भार्गव आयुर्वेदा नब्ज के आधार पर 100% प्योर एवं श्योर आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा देता है जिसमे निम्नलिखित रोगी सम्पर्क करे – बीमार है परंतु जांच रिपोर्ट में कुछ ना आना, बहुत इलाज करने के बाद भी लाभ ना मिलना, उलझन किस-किस रोग एवं लक्षण का इलाज ले जब बहुत सारे लक्षण एवं तकलीफ है, गले का कैंसर , हेपेटाइटिस पीलिया लीवर के रोग , पेट सभी रोग क्रॉनिक एसिडिटी, कोलाइटिस आईबीएस पेट का भारीपन एवं गैस रहना, जोड़ों नसों मांसपेशियों का दर्द, गर्भाशय के रोग रसौली सिस्ट पीओसीडी वाइट डिस्चार्ज, मेंस्ट्रुअल समस्याएं, मेटाबॉलिक प्रॉब्लम यूरिक एसिड मोटापा कोलेस्ट्रॉल हार्मोन का इंबैलेंस। शुगर रोग का रिवर्सल एवं आई नसों की कमजोरी। मानसिक कमजोरी सेक्स समस्याएं हार्ट ब्लॉकेज थायराइड माइग्रेन बालों का झड़ना टूटना ,पुरुष एवं स्त्री बांझपन ( इनफर्टिलिटी) ,पुराने एवं जटिल सभी रोगी परामर्श एवं समाधान ले सकते हैं ! नोट :- हमारे यहाँ नाड़ी परीक्षण (pulse Diagnosis ) के आधार पर आपके शरीर के अंदर होने वाली समस्याओं का निरीक्षण कर सटीक इलाज दिया जाता है ! +अगर आप हमसे कोसो दूर रहते है तो आपकी दूरी खत्म करेगा हमारा वैदिक निदान टूल-बस करना क्या होगा आप इस लिंक bit.ly/2ZvW1BL पर क्लिक करे, इसे भरे एवं सबमिट कर दे और उसके बाद हमारे संस्थान के एक्सपर्ट आपकी हेल्थ समस्या का सही निदान एवं इलाज के बारे में बताएंगे और जरूरत या गंभीर समस्या रहने पर एक्सपर्ट खुद आपसे बात करेंगे ! जिसका कोई शुल्क नहीं होगा ! आपकी संतुष्टि एवं आपकी सेहत का हल ही हमारा लक्ष्य है। भार्गव आयुर्वेदा रोग का इलाज इलाज रोगी के बाड़ी बायोलॉजिकल कॉन्स्टिट्यूशन एवं फिजियोपैथोलॉजी के अनुसार देता है। यही रोग की जड़ पर वार करने का सही सटीक आयुर्वेद शास्त्र मत है। एक इलाज के दौरान शरीर के अन्य रोग लक्षण भी ठीक होने लगते हैं यह खासियत है। हमारे टेक्नोलॉजी आयुर्वेद का, निदान का , इलाज का फायदा उठाएं। व्यक्तिगत मिलकर नाड़ी निदान करा कर उचित आहार सलाह के साथ हल प्राप्त करें। *ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए क्लिक करे bit.ly/2ZvW1BL * यदि आप मिलकर परामर्श एवं निदान लेना चाहते है तो एक बात का जरूर ध्यान दें क्वालिटी टाइम, क्वालिटी वर्क और क्वालिटी निदान के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन एक दिन पहले करके आए। Book your Appointment @ +91 8813830830 / +91 8813006685 Or For Self Nadi Diagnose Please Click Here @ http://bhargavayurveda.com/bhargava/v… +अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट पर क्लिक करें www.bhargavayurveda.com सेहत सलाह कि अभी आपको जरूरत नहीं है स्वस्थ रहने के लिए टिप्स वैदिक विधाओं की जानकारी वेद आयुर्वेद एवं योग का व्यावहारिक प्रयोग की जानकारी हमारी स्वास्थ्य त्रैमासिक मैगजीन सेहत संदेश को सब्सक्राइब करके प्राप्त कर सकते हैं ई मैगजीन फ्री में प्राप्त करें। स्वास्थ्य सेवाओं एवं रोगों के समाधान के प्राकृतिक उपाय के लिए हमे निम्नलिखित पेजेस पर फॉलो भी कर सकते है ! Facebook – https://www.facebook.com/ayurvedictre… Twitter – https://twitter.com/AbhimanyooB Instagram – https://www.instagram.com/bhargavayur… Website – https://www.bhargavayurveda.com/ Blog – https://bhargavayurvedaynr.blogspot.com/ Subscribe Now – https://www.youtube.com/channel/UCKor… Contact Us:- https://bhargavayurveda.com/bhargava/

    भार्गव आयुर्वेदा संस्थान आपकी अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

    Book an Appointment

    Call or Video Consultation

    Vedic Nidan

    100% Ayurvedic Treatment

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Call Now