Bhargav Ayurveda

Stay Fit with Ayurveda

क्या आप साइनस की बीमारी से जूझ रहे है ??? अगर हाँ – तो चलिये जानते है एक्सपर्ट से

Translate – [gtranslate]

Book an Appointment

    Your Name WhatsApp Number Email Address Consultation by Brief Your Health Issues

    #साइनस की बीमारी को लेकर यमुनानगर के प्रसिद्ध नाड़ी एक्सपर्ट (आयुर्वेदा कंसलटेंट / वैलनेस कोच ) डॉ. अभिमन्यु भार्गव जी ने बताया कि साइनस नाक में होने वाली एक बीमारी है। इस बीमारी में नाक की हड्डी भी बढ़ जाती है या तो तिरछी हो जाती है, जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होती है। जो व्यक्ति इस रोग से ग्रस्त होता है उसे ठंडी हवा, प्रदूषण आदि में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    नाड़ी एक्सपर्ट (आयुर्वेदा कंसलटेंट / वैलनेस कोच ) डॉ.अभिमन्यु भार्गव जी ने बताया कि दरअसल साइनस सिर एवम चेहरे के अग्रभाव में #साइनस कैविटी होती है , जो हवा के आदान प्रदान में मदद करती है। इस मेम्ब्रेन कैविटी में जब इन्फेक्शन,मवाद आदि से प्रभावित हो जाती है तो वहाँ पर कफ का स्राव एवं पस बनने की समस्या होने लगती है ! सांस लेने के जरिये अंदर आने वाली हवा इस थैली से होकर फेफड़ों तक जाती है। यह थैली, हवा के साथ आई गंदगी यानि धूल और दूसरी तरह की गंदगी को रोकती है। जब मनुष्य के साइनस का मार्ग रूक जाता है, तो बलगम निकलने का मार्ग भी रूक जाता है, जिससे #साइनोसाइटिस नामक बीमारी होती है। साइनस का संक्रमण होने पर कैविटी की झिल्ली में सूजन आ जाती है, जिसके कारण झिल्ली में मवाद या बलगम आदि भर जाता है और सिर का भारीपन , नासिका का बंद हो जाना, स्वाद का ठीक ना रहना ,छींके आना, आँख में जलन , खारिश , चेहरे पर झुर्रियां, चेहरे की मांसपेशियों के दबाने पर दर्द , गाला खराब रहना आदि और ऐसा होने पर मरीज को काफी कठिनाई का सामना करना पडता है। जब यह बीमारी पुरानी होती जाती है तो अक्सर लाइलाज बन जाती है ! रोगी समय पर उपचार करके अपने जीवन को सुखी एवं स्वस्थ बना सक्ता है

    डॉ. भार्गव जी ने बताया कि इस बीमारी का मुख्य कारण झिल्ली में सूजन का आना है। यह सूजन नीचे दिए कारणों से आ सकती है –

    #बैक्टीरिया

    #फंगल संक्रमण

    #नाक की हड्डी का ढ़ेडा होना।

    नाड़ी एक्सपर्ट (आयुर्वेदा कंसलटेंट / वैलनेस कोच ) डॉ.अभिमन्यु भार्गव जी ने इसकी पहचान एवं इसे जड़ से खत्म करने का इलाज आयुर्वेद में संभव बताया !

    अगर आप #साइनस से पीड़ित है और आपको इसका स्थाई इलाज अभी तक नहीं मिल पाया तो भार्गव आयुर्वेदा में नाड़ी एक्सपर्ट (आयुर्वेदा कंसलटेंट / वैलनेस कोच ) डॉ.अभिमन्यु भार्गव जी से सलाह ले सकते है!

    अगर आप फ्री परामर्श या पूछताछ करना चाहते है तो आप हमारा ग्रुप इस लिंक https://chat.whatsapp.com/Jnd8Zp0RYiwEzJ2bR8oxvB पर जॉइन करे ! और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट @ www.bhargavayurveda.com पर क्लिक करे !

    Book an Appointment

    Call or Video Consultation

    Vedic Nidan

    100% Ayurvedic Treatment

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Call Now