Bhargav Ayurveda

Stay Fit with Ayurveda

!! मानसून में बालों की समस्या से आप पा सकते है छुटकारा !!

Translate – [gtranslate]

Book an Appointment

    Your Name WhatsApp Number Email Address Consultation by Brief Your Health Issues

    क्या आप भी बारिश का मौसम आते ही अपने बालों को लेकर चिंतित हो जाते है यदि हां तो आईये जानते है यमुनानगर के प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ (आयुर्वेदिक एक्सपर्ट,वेलनेस कोच ) डॉ अभिमन्यु भार्गव जी से ! मानसून के आते ही बालों को लेकर अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं. इस मौसम में बालों की कितनी भी देखभाल कर ले फिर भी इससे जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं हो ही जाती हैं. बारिश के मौसम में कितनी भी कोशिश कर ले बाल फिर भीग ही जाते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल करना और भी जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं डॉ भार्गव जी से कि बारिश के मौसम में किस तरह बालों की देखभाल एवं स्वस्थ बनाया जाए !

    मानसून में ये निम्न समस्याएं होती हैं :-

    1- बालों में रूखापन आ जाना

    2- जड़ों का कमजोर होने से बालों का टूटना एवं झड़ना

    3- बारिश के पानी से बालों में खुजली एवं इंफेक्शन होना

    4- बालों में पोषक तत्वों की कमी होना

    5- बालों में चिपचिपाहट होना

    6- डैंड्रफ होना

    * अगर आपके बाल बारिश के पानी से भीग जाते है तो । ऐसे में बालों को किसी अच्छे हर्बल शैंपू से तुरंत धोना चाहिए ताकि बारिश के पानी से पैदा हुई नमी फंगस का रूप न ले। बालों में फंगस हो जाने से खुजली के साथ अन्य समस्याएं हो जाती हैं।

    * बारिश में गीले बालों को पहले सही तरीके से सूखने दे। इसके बाद ही बांधें, नहीं तो बालों से बदबू आने लगेगी और जूएं होने की आशंका रहेगी। इसके अलावा गीले बालों को बड़े दांत वाली कंघी से सुलझाएं। ऐसा करने से बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और टूटेंगे भी नहीं।

    * बारिश को मौसम में बालों को शैम्पू करने के बाद कोई अच्छा हर्बल कंडीशनर जरूर लगाए, जिससे की बाल आसानी से सुलझ सकें। इस मौसम में बालों में अक्सर रूखापन आ जाता है और बाल अधिक टूटने लगते हैं। इसलिए हर्बल कंडीशनर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। वहीं, हफ्ते में कम से कम एक बार हर्बल तेल जरूर लगाएं। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलेगा और उनमें चमक बनी रहेगी।

    * अगर आपके बाल लम्बे हैं तो बारिश के मौसम में बालों को छोटा रखा जा सकता है। ऐसा करने से बालों की देखभाल अच्छे से हो जाएगी।

    * इस मौसम में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए कोशिश करें कि हेयर जैल या अन्य किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे । ऑयल बेस्ड इन प्रॉडक्टस के इस्तेमाल से बाल और भी अधिक ऑयली हो जाते हैं। जिससे धूल और मिट्टी बालों में जल्दी चिपकती है और इससे चिपचिपाहट पैदा होती है।

    बिलकुल ! बारिश अपने साथ ढेर सारी बीमारियां लेकर आती है और हमारे बालों को भी नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए मानसून में हमें अपनी सेहत के साथ-साथ बालों को लेकर भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

    अगर आप इन्ही किसी कारण से गृह्सित है तो हमारे एक्सपर्ट डॉ अभिमन्यु भार्गव से फ्री परामर्श ले सकते है या हमारे संसथान में कॉल करके घर बैठे दवा मंगवा कर हर प्रकार की बालों की समस्या से निजात पाएं !

    अगर आप फ्री परामर्श या पूछताछ करना चाहते है तो आप हमारा ग्रुप इस लिंक !https://chat.whatsapp.com/JlHdblQlGSuBjM2jfRUsBp पर जॉइन करे ! और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट @ www.bhargavayurveda.comपर क्लिक करे or Call @ 8813 830 830

    Book an Appointment

    Call or Video Consultation

    Vedic Nidan

    100% Ayurvedic Treatment

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Call Now