साइनस बहुत ही आम बिमारी है। सही इलाज मिलने से आप इस बीमारी से राहत पा सकते है ! चलिए जानते है इसी विषय में यमुनानगर के प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ (आयुर्वेदिक एक्सपर्ट,वेलनेस कोच ) डॉ अभिमन्यु भार्गव जी से !
भार्गव जी बताते है कुछ लोगों को हमेशा सर्दी-जुकाम की शिकायत आम तौर पर बनी रहती है लेकिन इनमें से ज्यादातर मामले साइनोसाइटिस यानी साइनस के होते हैं।
सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि यह क्या है? मानव शरीर की खोपड़ी में हवा भरी हुई कैविटी होती हैं जो हमारे सिर को हल्कापन व सांस वाली हवा का नमी युक्त करते हैं। जब कभी साइनस का संक्रमण हो जाता है तो ये सिरदर्द का भी कारण बन जाता हैं। अग्रभाव सिरदर्द से चेहरे की नसें प्रभावित हो जाती हैं। जो कि माथे, गालों और जबड़े को जाती हैं। इसकी वजह से साइनस के पास दर्द होता है। जब नाक व साइनस का संक्रमण होता है तो लक्षण आंखों पर, माथे पर व गालों पर भारीपन महसूस होता है। कई बार तो नाक बंद, थकान, सर्दी के साथ बुखार, चेहरे पर सूजन व नाक से पीला या हरे रंग का रेशा भी गिरता है। इसे साइनोसाइटिस कहते हैं। ।हर साल बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आते हैं ! सर्दियों में स्मॉग होने पर समस्या बढ़ने का खतरा रहता है। पहले जुकाम और प्रदूषण की वजह से गले में बलगम पैदा होती है। इसी के साथ नाक बंद होना, नाक बहना और बुखार जैसी शिकायतें होने लगती हैं। अगर ये लक्षण कई दिनों तक दिखे तो ये एक्यूट साइनस हो सकता है। अगर यह समस्या बार-बार होने लगे या तीन महीने से ज्यादा समय तक बनी रहे तो यह क्रॉनिक साइनस हो सकता है।
आइये अब इसके लक्षणों को जानते है !
– सिर में दर्द और भारीपन
– आवाज में बदलाव
– बुखार और बेचैनी
– आंखों के ठीक ऊपर दर्द
– मसूड़ों में दर्द
– बाल सफेद होना
– नाक से पीला रंग का स्राव होने की शिकायत
– सूंघने और स्वाद की शक्ति कमजोर होना
मरीज की स्थिति के अनुसार डॉक्टर दवाएं देते हैं। शुरुआती दौर में दवाओं से साइनस का इलाज मुमकिन है, लेकिन अगर वक्त रहते इलाज नहीं किया जाए तो सर्जरी ही आखिरी इलाज जाता है।अगर आप भी साइनस से पीड़ित है और आपको इसका स्थाई इलाज अभी तक नहीं मिल पाया तो भार्गव आयुर्वेदा में नाड़ी एक्सपर्ट (आयुर्वेदा कंसलटेंट / वैलनेस कोच ) डॉ.अभिमन्यु भार्गव जी से सलाह ले सकते है!
अगर आप फ्री परामर्श या पूछताछ करना चाहते है तो आप हमारा ग्रुप इस लिंक https://chat.whatsapp.com/Jnd8Zp0RYiwEzJ2bR8oxvB पर जॉइन करे ! और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट @ www.bhargavayurveda.comपर क्लिक करे और call @ 8813-830-380
ज्यादा जानकारी के लिए हमारी इस वीडियो को देखे @ https://www.youtube.com/watch?v=_UtRejhDn5o