fbpx

Bhargav Ayurveda

Stay Fit with Ayurveda

थायराइड रोग का घरेलू इलाज।

Book an Appointment

    Your Name Contact Number(Whatsapp Number) Email Address Consultation by Brief Your Health Issues Select Your Time Select Your Date

    थायराइड की समस्या शुगर रोग के बाद दूसरे नंबर की बड़ी समस्या है।हार्मोन सप्लीमेंट वाली दवा लेने के बावजूद भी बहुत सारे लोगों को लक्षणों में आशातीत लाभ नहीं मिलता है। जबकि थायराइड प्रोफाइल नॉर्मल या थोड़ा अपसेट भी रहती है। लक्ष्ण की बात करें घबराहट मूड का कभी अच्छा रहना कभी चिड़चिड़ापन रहना अकस्मात धड़कन का बड़ा रहना मोटापा बिना खाए ही बढ़ता रहना शरीर में सूजन का अनुभव होना मांसपेशियों में थकान और दर्द का बना रहना बालों का झड़ना और बहुत सारे महिलाओं को पीरियड की भी समस्या बनी रहती है।

    रोजमर्रा की जिंदगी में है तकलीफों का सामना करना पड़ता है मन बेचैन और अशांत रखता है।जब कम खाने के बावजूद भी परहेज के बावजूद भी वजन तेजी से बढ़ता है

    मन में शारीरिक समुद्र को लेकर काफी चिंता भी बनी रहती है कि कैसे अपने शरीर को लक्षणों से मुक्त करें और शरीर को रीसेफ कैसे दे। मन में अगर ऐसी चिंता और परेशानी है तो निश्चित तौर से आयुर्वेद के माध्यम से भार्गव आयुर्वेदा के अनुपम खोज का फायदा उठाकर थायराइड से मुक्त होए और लक्षणों को बाय-बाय कहे।

    थायराइड के उपचार के दौरान 3 से 6 महीने का दवा सेवन से आशातीत लाभ मिलता है ।

    दवा के दौरान डाइट और खानपान का बेहद ध्यान देना आवश्यक है ओमेगा थ्री के लिए फ्लैक्सीड ऑयल के कैप्सूल या फ्लेक्स सीड को भूल कर भी एक चम्मच सेवन कर सकते हैं।

    गली में सूजन या दर्द रहने पर त्रिकटुसूट मरीज पीपल समान मात्रा में लेकर पाउडर बनाकर 1 से 2 ग्राम प्रतिदिन शहद से चाटे। कैल्शियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में आहार मेले और कमजोरी से बचाएं।

    अदरक लहसुन प्याज का सेवन हाइपो थायराइड के रोगियों के लिए बेहद लाभदायक है

    अक्सर यह देखा गया है हाइपो थायराइड के रोगी का शरीर भारी और मोटापा जादे रहता है|वह लोग खाने में और परहेज करके डाइटिंग करके रोग को और बढ़ाते हैं इसलिए बैलेंस डाइट आहार जरूर लेते रहे

    चुकी हाइपो थायराइड में पिट्यूटरी ग्लैंड और इमोशनल स्ट्रेस बहुत बड़ा कारण होता है ।

    हाइपर थायराइड के रोग से मुक्त होने के लिए योग आसन और प्राणायाम का नियमित अभ्यास करें और तनाव मुक्त रहे ।

    गोभी मूली का सेवन बिल्कुल ना करें। घबराहट को नियंत्रित करने के लिए बीटा ब्लॉक कर ग्रुप की दवाइयां कागर सेवन कर रहे हैं तो ना करेंऔर दर्द से रिलीफ के लिए यदि ओपॉयड एनाल्जेसिक्स का भी प्रयोग हाइपो थायराइड के रोगियों को नहीं करना चाहिए यह भी आपके थायराइड रोग को बढ़ाने मैं भूमिका निभाते है।

    यदि थायराइड के तकलीफ से ज्यादा परेशान हैं हल नहीं मिल रहा है या उचित हल की तलाश में है तो भार्गव आयुर्वेदा में संपर्क करें। थायराइड सफा ट्रीटमेंट पैकेज अपनाएं अपने आप को स्वस्थ और सुखी बनाएं।

    दवा को कैसे प्राप्त कर सकते है अपनी बात संस्थान के डॉक्टरों तक कैसे पहुंचा सकते हैं उसके लिए डिस्क्रिप्शन में वैदिक निदान लिंक है 5 मिनट लगाएं और अपनी समस्या डिटेल में दर्ज करें। https://bhargavayurveda.in/vedic-nidan/

    हमारे सेहत सलाहकार प्रतिनिधि आप को सही सलाह एवं सही इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Book an Appointment

    Call or Video Consultation

    Vedic Nidan

    100% Ayurvedic Treatment

    Leave a Comment

    Your email address will not be published.

    Call Now

    error: