थायराइड ग्लैंड प्राकृतिक तरीके से हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करती है हार्ट रेट को बनाए रखती है ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखती है और शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
तनावग्रस्त और रोग ग्रस्त होने पर नाना प्रकार के लक्षण शरीर व्यक्त करने लगता है जिसकी विवेचना जानने के लिए हार्मोन डिसऑर्डर ब्लॉग में थायराइड पर कई अनुभव शोध चिकित्सा लेख जनमानस के लिए प्रकाशित है। हाइपो थायराइड और हाइपर थायराइड से संबंधित लेख पढ़कर फायदा उठाएं।
थायराइड ग्रंथि से जुड़ी हुई अहम और अलग बात यह है थायराइड ग्रंथि में विकृति होने से हार्मोन का अनियमित होने से थायराइड ग्रंथि की तकलीफ के अलावा मोटापा होना फैटी लीवर होना इनफर्टिलिटी होना पी सी ऑ डी होना मन का ठीक न रहना यह इसके अलग बीमारियां हैं जिसका इलाज करने में थायराइड ग्रंथि में कारगर औषधियों का सेवन चिकित्सकीय अनुभव के अनुसार बहुत ही उपयोगी और कार्य करता है।
इसलिए आमजन को भी हिदायत दी जाती है थायराइड हेल्थ नियंत्रित रहना जीवन में खुशी का परिचायक है।
चिकित्सा पद्धति से जुड़े हुए लोगों के लिए भी एक अनुभव की बात है उपरोक्त वर्णित बीमारियों में थायराइड उपयोगी दवाइयां का सेवन कराने से रोगियों में शीघ्र सफलता मिलती है यह मेरा और संस्थान का विशिष्ट अनुभव है।
भार्गव आयुर्वेद संस्थान पेट के समस्त रोगों, एलर्जी की समस्या, सेक्स और इनफर्टिलिटी की समस्या, थायराइड शुगर कैंसर मोटापा न्यूरो मस्कुलर डिसऑर्डर का सफलतापूर्वक इलाज देता है।
सर्व विदित है आधुनिक चिकित्सा पद्धति, इमरजेंसी में सर्जरी में और इनफेक्शियस डिजीज में बेहतर है ताकतवर है। लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति संसाधनों के शोध विकास में समय अनुरूप कमी के कारण थोड़ा पीछे हैं लेकिन मेटाबॉलिक डिसऑर्डर्स के इलाज में अमृत से कम नहीं है।
मेटाबोलिक टाक्सीसिटी को टॉक्सिक ओवरलोड को कम करना शरीर से एलिमिनेट करना अंगों को ताकत देना रोगी और रोग के अनुरूप चिकित्सा देना लोगों को पंचभूत और त्रिदोष के आधार पर चिकित्सा देना केवल आयुर्वेद से ही संभव है इसलिए कुशल वैद्य के मार्गदर्शन में उचित निदान और इलाज में कठिन से कठिन जटिल से जटिल जो इलाज और पद्धतियों में मुमकिन भी नहीं है उसको भी आयुर्वेदिक सिद्धांत के अनुसार जड़ी बूटियों को चयनित कर के बेहतर क्वालिटी के निर्माणशाला से निर्मित औषधियों द्वारा इलाज जनमानस के लिए निश्चित रूप से कल्याणकारी है।
प्रकृति सर्वोपरि है प्रकृति के उत्पाद अनूठे हैं सही और सटीक द्रव्य चिन्हित करें तन मन को स्वस्थ करें।