Bhargav Ayurveda

Stay Fit with Ayurveda

Best Ayurvedic Treatment Of ( FATTY LIVER)

Translate – [gtranslate]

Book an Appointment

    Your Name WhatsApp Number Email Address Consultation by Brief Your Health Issues
    Fatty liver फैटी लीवर
    लीवर शरीर का एक महत्वपूर्ण आर्गन है अंग है और इसकी विशेष रूप से केयर करना बहुत जरूरी होता है फैटी लीवर उदर विकार समस्याओं में से एक है इस विकार में रोगी के लीवर की साइज बढ़ जाती है इतना ही नहीं रोग से ग्रसित रोगी को खाना पचाने की क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है डाइजेशन पावर बहुत वीक होती है अगर इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया जाए तो फैटी लीवर के अलावा धीरे धीरे पेट से संबंधित गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है जैसे हेपेटाइटिस ए ,बी ,सी और लीवर सिरोसिस
    हालांकि ऐसा नहीं है कि यह समस्या आपको अचानक हो जाती है बल्कि जीवन शैली लाइफस्टाइल ,आहार-विहार इस समस्या का कारण होता है।

    क्यों होती है ऐसी समस्या

    फैटी लीवर सबसे आम कारण अधिक शराब पीना या अधिक वसायुक्त फैटी चीजों का इस्तेमाल करना
    जब शरीर मैं फैट को पचाने की क्षमता कमजोर हो जाती है तब फैटी लीवर की समस्या होती है वसा का लीवर सेल्स में संचय होना तब फैटी लीवर रोग का जन्म होता है
    फैटी लीवर के अन्य समस्याओं के कारण में में शामिल है
    जैसे मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल हाई ट्राइग्लिसराइड्स डायबिटीज आदि
    आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से
    जब लीवर आर्गन में कफ दोष का प्रकोप होता है तो फैटी लीवर के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होता है जैसे मोटापा ,हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड्स नपुंसकता ,हेपेटाइटिस बी ,लीवर की साइज बढ़ जाना जिसे हेपटोमेगेली कहते हैं
    कफ केवल खांसी जुखाम तक सीमित नहीं है यदि कफ दोष की विकृति आपके शरीर में लंबे समय तक बनी रहती है तो आर्गन (अंग )और सेल्स में जाकर कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है

    क्या क्या कारण है

    मोटापा
    हाई ट्राइग्लिसराइड्स
    हाई कोलेस्ट्रॉल
    मधुमेह या डायबिटीज
    असंतुलित आहार
    फैटी फूड और मसालेदार खाने का सेवन
    शराब का ज्यादा सेवन करना
    क्रॉनिक इनडाइजेशन
    मेटाबोलिक डिस्फंक्शन

    क्या क्या लक्षण है

    भूख कम लगना
    कमजोरी और थकान रहना
    पेट में दर्द
    पेट के ऊपरी हिस्से में दाहिनी और सूजन होना
    पेट में भारीपन
    गैसियस प्रॉब्लम
    आंखों और त्वचा पर पीलापन रहना

    क्या कहता है आयुर्वेद

    आयुर्वेद हमेशा सभी बीमारियों का रूट काज का इलाज करता है नब्ज की जांच करा कर अपनी प्रकृति के ही हिसाब से आहार-विहार का सेवन करके प्लस औषधि के सेवन से फैटी लीवर पूर्णता ठीक हो जाता है
    घरेलू उपचार:
    हल्दीका सेवन करें
    त्रिफला
    आंवला
    एलोवेरा जूस

    समाधान

    आयुर्वेदिक चिकित्सा के परामर्श के अनुसार नब्ज जांच करा कर अपनी प्रकृति के अनुकूल आहार का सेवन करें । भार्गव आयुर्वेद संस्थान बेस्टका सफल इलाज जीएमपी सर्टिफाइड कंपनी के प्रोडक्ट के आधार पर करता है फैटी लीवर ट्रीटमेंट के लिए दवा जाने और पाएं।
    चिकित्सा के अभिलाषी लोग भी नब्ज़ दिखाकर निदान कराके सही एवं सटीक इलाज प्राप्त करें।
    जो लोग दूर-दराज में रहते हैं आने में असमर्थ है वह लोग भी संस्थान में संपर्क करके मैसेज डाल कर या वैदिक निदान लिंक के माध्यम द्वारा अपनी समस्या को अपने कंफर्ट पर दर्ज करा कर परामर्श प्राप्त करा सकते हैं।

    उपयोगी प्रोडक्ट्स

    Livo detox दो कैप्सूल रात को सोते समय ले
    2.यकृत शोधन टेबलेट दो टैबलेट सुबह टैबलेट शाम को
    त्रिकटु टेबलेट एक सुबह एग्जाम एक शाम को खाना खाने के आधे घंटे के बाद पानी से ले
    फैटी लीवर में लाभकारी तीनों दवाईयां को एक साथ प्रयोग बहुत कारगर है
    Book Your Appointment Online:- https://bhargavayurveda.com/book-an-appointment/

    Call Us :- 8813830830 , 8813830834 , 8818050830
    फ्री ऑनलाइन टिप्स के लिए हमारा ग्रुप
    https://chat.whatsapp.com/Fv1DaZraGDj6GgAbezmCQV ज्वाइन करे
    संस्थान के एक्सपर्ट एवं सलाहकार आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर

    Book an Appointment

    Call or Video Consultation

    Vedic Nidan

    100% Ayurvedic Treatment

    Call Now