
लीवर शरीर का एक महत्वपूर्ण आर्गन है अंग है और इसकी विशेष रूप से केयर करना बहुत जरूरी होता है फैटी लीवर उदर विकार समस्याओं में से एक है इस विकार में रोगी के लीवर की साइज बढ़ जाती है इतना ही नहीं रोग से ग्रसित रोगी को खाना पचाने की क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है डाइजेशन पावर बहुत वीक होती है अगर इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया जाए तो फैटी लीवर के अलावा धीरे धीरे पेट से संबंधित गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है जैसे हेपेटाइटिस ए ,बी ,सी और लीवर सिरोसिस
हालांकि ऐसा नहीं है कि यह समस्या आपको अचानक हो जाती है बल्कि जीवन शैली लाइफस्टाइल ,आहार-विहार इस समस्या का कारण होता है।
क्यों होती है ऐसी समस्या
फैटी लीवर सबसे आम कारण अधिक शराब पीना या अधिक वसायुक्त फैटी चीजों का इस्तेमाल करना
जब शरीर मैं फैट को पचाने की क्षमता कमजोर हो जाती है तब फैटी लीवर की समस्या होती है वसा का लीवर सेल्स में संचय होना तब फैटी लीवर रोग का जन्म होता है
फैटी लीवर के अन्य समस्याओं के कारण में में शामिल है
जैसे मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल हाई ट्राइग्लिसराइड्स डायबिटीज आदि
आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से
जब लीवर आर्गन में कफ दोष का प्रकोप होता है तो फैटी लीवर के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होता है जैसे मोटापा ,हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड्स नपुंसकता ,हेपेटाइटिस बी ,लीवर की साइज बढ़ जाना जिसे हेपटोमेगेली कहते हैं
कफ केवल खांसी जुखाम तक सीमित नहीं है यदि कफ दोष की विकृति आपके शरीर में लंबे समय तक बनी रहती है तो आर्गन (अंग )और सेल्स में जाकर कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है
क्या क्या कारण है
मोटापा
हाई ट्राइग्लिसराइड्स
हाई कोलेस्ट्रॉल
मधुमेह या डायबिटीज
असंतुलित आहार
फैटी फूड और मसालेदार खाने का सेवन
शराब का ज्यादा सेवन करना
क्रॉनिक इनडाइजेशन
मेटाबोलिक डिस्फंक्शन
क्या क्या लक्षण है
भूख कम लगना
कमजोरी और थकान रहना
पेट में दर्द
पेट के ऊपरी हिस्से में दाहिनी और सूजन होना
पेट में भारीपन
गैसियस प्रॉब्लम
आंखों और त्वचा पर पीलापन रहना
क्या कहता है आयुर्वेद
आयुर्वेद हमेशा सभी बीमारियों का रूट काज का इलाज करता है नब्ज की जांच करा कर अपनी प्रकृति के ही हिसाब से आहार-विहार का सेवन करके प्लस औषधि के सेवन से फैटी लीवर पूर्णता ठीक हो जाता है
घरेलू उपचार:
हल्दीका सेवन करें
त्रिफला
आंवला
एलोवेरा जूस
समाधान
आयुर्वेदिक चिकित्सा के परामर्श के अनुसार नब्ज जांच करा कर अपनी प्रकृति के अनुकूल आहार का सेवन करें । भार्गव आयुर्वेद संस्थान बेस्टका सफल इलाज जीएमपी सर्टिफाइड कंपनी के प्रोडक्ट के आधार पर करता है फैटी लीवर ट्रीटमेंट के लिए दवा जाने और पाएं।
चिकित्सा के अभिलाषी लोग भी नब्ज़ दिखाकर निदान कराके सही एवं सटीक इलाज प्राप्त करें।
जो लोग दूर-दराज में रहते हैं आने में असमर्थ है वह लोग भी संस्थान में संपर्क करके मैसेज डाल कर या वैदिक निदान लिंक के माध्यम द्वारा अपनी समस्या को अपने कंफर्ट पर दर्ज करा कर परामर्श प्राप्त करा सकते हैं।
उपयोगी प्रोडक्ट्स
Livo detox दो कैप्सूल रात को सोते समय ले
2.यकृत शोधन टेबलेट दो टैबलेट सुबह टैबलेट शाम को
त्रिकटु टेबलेट एक सुबह एग्जाम एक शाम को खाना खाने के आधे घंटे के बाद पानी से ले
फैटी लीवर में लाभकारी तीनों दवाईयां को एक साथ प्रयोग बहुत कारगर है
Book Your Appointment Online:- https://bhargavayurveda.com/book-an-appointment/
Call Us :- 8813830830 , 8813830834 , 8818050830
फ्री ऑनलाइन टिप्स के लिए हमारा ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/Fv1DaZraGDj6GgAbezmCQV ज्वाइन करे
संस्थान के एक्सपर्ट एवं सलाहकार आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर
20 thoughts on “Best Ayurvedic Treatment Of ( FATTY LIVER)”
Awesome https://rb.gy/4gq2o4
Good https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2
https://shorturl.fm/oYjg5
https://shorturl.fm/TbTre
https://shorturl.fm/TbTre
https://shorturl.fm/TbTre
https://shorturl.fm/xlGWd
https://shorturl.fm/IPXDm
https://shorturl.fm/ypgnt
https://shorturl.fm/ypgnt
Earn recurring commissions with each referral—enroll today! https://shorturl.fm/t5lRR
https://shorturl.fm/a805v
https://shorturl.fm/QUVJf
https://shorturl.fm/4ERPd
https://shorturl.fm/ASSfH
https://shorturl.fm/YIKIl
https://shorturl.fm/UscIR
https://shorturl.fm/326uQ
https://shorturl.fm/qePjQ